Posts

Showing posts from June, 2017

एक पत्रकार ने आपने कलम से सेक्स वर्करो के लिए कुछ शब्द लिखे

Image
दिनांक 16/10/2010 को दिल्ली के रेड लाइट जी बी रोड पर इंडिया न्यूज के पत्रकार फ़रोग़ अख्तर खां कोवरेग के लिए आए और यहां पर उन्होंने 4 5 घंटे बिताये और सेक्स वर्करों की आप बीती सुनी और उनकी जिंदगी की के बारे में जाना ।फ़रोग़ अख्तर खां इंडिया न्यूज के पोलिटिकल कॉरेसपॉंडेंट है उन्होंने सेक्स वर्करो के बारे में किया महसूस किया आइये देखे ।

एक रसोई घर कोठे का (जी बी रोड )

Image
मै दिल्ली के जी बी रोड पर एक कोठे पर गया और वहाँ एक सेक्स वर्कर से मिला जिसका नाम सीमा है और उसकी उम्र 65 वर्ष है इस जगह पर वह 40 वर्स से है सीमा 45 वर्ष तक सेक्स वरकारी में थी और उम्र हो गयी तो कहा जाती घर वाले भी अपना नही रहे थे तो यही आ गयी और इनके साथ रहने लगी खाना और सोदा लाती हूँ किचन में खाना बना रही थी मेने पूछा किया बना रही है आप तो उन्होंने कहा में आज कोफ्ते की सब्जी बना रही हूँ साथ मे चावल रोटी भी । मेने पूछा आपको किसने सिखाया खाना बनाना तो सीमा ने बताया कि मेरी माँ ने मुझे सिखाया जब मेरी उम्र 16 वर्ष थी जब सिख गयी थी सीमा 8 सेक्स वर्करो का खाना रोज़ बनाती है सीमा की सहलियु से मिला उन्होंने कहा कि सीमा दीदी को हैम पेशे देते है इक्क्ठा कर के और सीमा दीदी सब का खाना एक साथ बनाती है और हम सब साथ मे बैठ कर खाना खाते है

Sex workers living this hall

एक हाल है जिसमे 5 8 औरते रहती है और उस हाल में सभी धर्मों की तस्वीरे लकगी हुई है और वह सब मिल कर रहती है जैसे आम इंसान जिंदगी जीता है वैसे ही यहां की वेश्याएं जीती है हाल में दो बेंच है बैठने के लिए और उस बेंच के नीचे उनके मेकअप का सामान रखा है साथ मे खाने की थाली है गिलास  कटोरी ओर पानी की बोतल है इस हाल में सब वेश्याएं रहती है और साथ मे बैठकर खाना खाती है सभी धर्मों का आदर करती है चाहे हिन्दू मुसलमान सिख इशाई कोई भेद भाव नही सब मिलकर सेहली या बहन की तरह रहती है