कोठे की सीढ़ी पर सेक्स वर्कर
मैं आज जी बी रोड के रस्ते से गुज़रा और वहाँ पर मेने देखा की कोठे की सीढ़ी पर और ब्रांडो पर सेक्स वर्कर्स खड़ी और बैठी दिखी। मैं एक सेक्स वर्कर से मिला जिसका नाम रेशमा था मैंने पूछा की आप सड़क पर और बरामदों में क्यों खड़ी हो तो रेशमा ने बताया की मेरी उम्र ५० वर्ष है में ऊपर कोठे में बैठ जाओ तो मेरा पेट किसी पालूंगी मेरी उम्र घट गयी है कस्टममर कहता है तुम मेरी माँ जैसी हो। तो इस मज़बूरी में मुझे सड़क पर खड़ी रहती हूँ और ग्राहको को पटाती हूँ कहती हूँ चल मेरे साथ में लड़की दूंगी तो ग्राहकं चल पड़ता है और में ऊपर कोठे पर ला कर लड़की के पास भेज देती हूँ और अपना कमिशन ले लेती हूँ ऐसे हम अपना पेट पालते है क्यों की हमरी उम्र हो गयी है। रेशम सीढ़ी पर ही खाना खा रही थी एक पिलेट में दाल चावल और आम का अचार था और एक बोलत थी पानी की उस पिलेट पर मख्खी भिन भीरा रही थी देखा की एक पिलेट में तीन लोग खा रहे थे जो की वह एक ही आदमी का खाना था. उन्होंने मुझसे कहा आइए आप भी खा ले तो मेने कहा में खा खाना खा चूका हूँ आप खाये तो सेक्स वर्करो ने कहा की आप कहाँ यह खाना खायेगे आप तो टे...