Posts

Showing posts from July, 2017

कोठे की सीढ़ी पर सेक्स वर्कर

Image
मैं आज जी बी रोड के रस्ते से गुज़रा और वहाँ पर मेने देखा की कोठे की सीढ़ी पर और ब्रांडो पर सेक्स वर्कर्स खड़ी और बैठी दिखी। मैं एक सेक्स वर्कर से मिला जिसका नाम रेशमा था मैंने पूछा की आप सड़क पर और बरामदों में क्यों खड़ी  हो तो रेशमा ने बताया की मेरी उम्र ५० वर्ष है में ऊपर कोठे में बैठ  जाओ तो मेरा पेट किसी पालूंगी मेरी उम्र घट गयी है कस्टममर कहता है तुम मेरी माँ जैसी हो।  तो इस मज़बूरी में मुझे सड़क पर खड़ी रहती हूँ और ग्राहको को पटाती हूँ कहती हूँ चल मेरे साथ में लड़की दूंगी तो ग्राहकं चल पड़ता है और में ऊपर कोठे पर ला कर लड़की के पास भेज देती हूँ और अपना कमिशन ले लेती हूँ ऐसे हम अपना पेट पालते है  क्यों की हमरी उम्र हो गयी है। रेशम सीढ़ी  पर ही खाना खा रही थी एक पिलेट में दाल  चावल और आम का अचार था और एक बोलत थी पानी की उस पिलेट पर मख्खी भिन भीरा रही थी देखा की एक पिलेट में तीन लोग खा रहे थे जो की वह एक ही आदमी का खाना था. उन्होंने मुझसे कहा आइए आप भी खा ले तो मेने कहा में खा खाना खा चूका हूँ आप खाये तो सेक्स वर्करो ने कहा की आप कहाँ यह खाना खायेगे आप तो टे...

जी बी रोड़ पर एक दिव्यांग की कहानी

Image
एक वयक्ति जिसका नाम बाबू है आये बाबू की कहानी सुने बाबू ने बताया कि मेरी माँ ने मुझे जन्म दे कर छोड़कर चली गयी आपने गांव ।फिर मुझे कोठा नो 52 में लक्षमी अम्मा ने मुझे पाला पोसा 8 वर्ष तक उसके बाद मुझे कोठा न 59 में लक्षमी अम्मा ने मुझे नूर जहां अम्मा के  पास छोड़ दिया और फिर में वही रहने लगा और नूर जहा अम्मा ने मुझे कहना कपड़ा जरूरत की चेज़े दिलाती थी मेने पूछा बाबू कभी तुम्हे आपने माँ की याद आती है तो बाबू ने बताया कि मुझे अब माँ के प्यार से भी ज्यादा यहां पर प्यार मिला कभी याद आयी नही मेने बाबू से पूछा कि आपकी उम्र किया है तो उन्हें बताया 48 वर्ष है अब बब्बू ने बताया कि में अभी भी 59 में रहता हूँ और मै आपको बता दो की बाबु दिव्यांग है एक पैर से मोहताज़ है इसीलिए उसकी माँ ने उसे यह छोड़कर चहली गयी थी बाबू से मैंने पूछा मेने की आपको खाना कपड़ा जरूरत की  चीज़ें कौंन देता है तो बाबू ने बताया कि यहाँ की सभी बहने मुझे कपड़ा पैसा खाना जरूरत की सभी चीज़े देती है