एक माँ यहाँ पर भी
में दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी बी रोड पर पहुँचा यह जानने के लिए यहाँ पर भी सेक्स वर्करो को माँ का प्यार मिलता है या नही में कोठा न 59 मे गया और वहां पर एक सेक्स वर्कर से मिला जिसका बदला हुआ नाम मीना था । मैने उनसे पूछा आपके बच्चे है तो उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे है जो कि वो अभी पढ़ रहे है तो मैने कहा आपके बच्चे आपके साथ रहते है तो उन्होंने कहा मेरे बच्चे मासी के घर पर रहते है । मैने पूछा आपके बच्चे कोनसी क्लास में है तो उन्होंने बताया कि एक बेटा 10 में है और दूसरा 6 th में । उन्होंने कहा आज मेरे बच्चो ने मुझे बहुत प्यार दिया और उन्होंने अंग्रेज़ी में Happy mothers day बोला . मुझसे उन्होंने पूछा इसका मतलब किया होता है तो मैने कहा माँ का दिन होता है । सेक्स वर्कर ने कहा की मेरी मजबूरी ने मुझे इस दलदल में ला दिया लेकिन आपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर अच्छा बनाना चाहती हूँ मेरा बड़ा बेटा डॉ बनना चाहता है और छोटा बेटा आर्मी में जाना चाहता है देश की सेवा करना चाहता है । में पूरी मेहनत करके आपने बच्चो को जो उनकी इच्छा है वो जरूर बनाओ गी । एक माँ अपने ...