Posts

Showing posts from November, 2019

सेक्स वर्कर ने बताया की कुछ कस्टमबरो से मिलता है दर्द

Image
शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली  एक जिंदगी जीने के लिए एक सेक्स वर्कर अपने दर्दो को सहती है। मै दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी बी रोड़ पर गया और वहां की सेक्स वर्करों से मिला । मेने एक सेक्स वर्कर से पूछा कि जहां आप काम करती है वहां पर किस प्रकार का दर्द आपको सहना पड़ता है उन्होंने बताया कि एक सेक्स वर्कर रोज़ अपने पेट की भूख मिटाने के लिए कई लोगो की जिस्म की भूख मिटाती है रोज 10 से 20 क्लिंट को खुश करके भेजती है  वही उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी कस्तम्बर आते है जो हम लोगो को बहुत परेशान करते है और तंग करते है मात्र 200 रु देते है  और समझते है कि मुझे खरीद लिया है जैसा चाहूं परेसान करूँ  और कुछ ऐसे लोग भी आते है जो लगता है कि बदमाश टाइप के वह भी रुआब जमाते  है यहां हम लोगो को दो वक्त की रोटी और बच्चो को पढ़ाने के लिए यह सब दर्द ए गलियों से गुजरना पड़ता है कई कस्तम्बर ऐसे भी आते है  की 200 रु देते है हम उनको खुश भी कर देते है जब रूम से बाहर आते है तब यह कहता है कि मेरा काम नही हुआ मेरे पैसे वापस दो गुंडा गिर्दी भी करते है जिस कारण हम पैसे वापस देते है । कई कस्तम्बर ऐसे ...