एक माँ यहाँ पर भी


में दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी बी  रोड पर पहुँचा  यह जानने के लिए यहाँ पर भी सेक्स वर्करो को माँ का प्यार मिलता है या नही
में कोठा न 59 मे गया और वहां पर एक सेक्स वर्कर से मिला जिसका बदला हुआ नाम मीना था । मैने उनसे पूछा आपके बच्चे है तो उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे है जो कि वो अभी पढ़  रहे है  तो मैने कहा आपके बच्चे आपके साथ रहते है तो उन्होंने कहा मेरे बच्चे मासी के घर पर रहते है  । मैने पूछा आपके बच्चे कोनसी क्लास में है तो उन्होंने बताया कि एक बेटा 10 में है और दूसरा 6 th में ।
उन्होंने कहा आज मेरे बच्चो ने मुझे बहुत प्यार दिया और उन्होंने अंग्रेज़ी में Happy mothers day बोला . मुझसे उन्होंने पूछा इसका मतलब किया होता है तो मैने कहा माँ का दिन होता है ।
सेक्स वर्कर ने कहा की मेरी मजबूरी ने मुझे इस दलदल में ला दिया लेकिन आपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर  अच्छा बनाना चाहती हूँ


मेरा बड़ा बेटा डॉ बनना चाहता है और छोटा बेटा आर्मी में जाना चाहता है देश की सेवा करना चाहता है । में पूरी मेहनत करके आपने बच्चो को जो उनकी इच्छा है वो जरूर बनाओ गी ।
एक माँ अपने बच्चो को कष्ट सहकर अपने बच्चो को पालना ओर बड़ा बनाने तक बहुत कष्ट सहती है ।
यहां पर मुझे बहुत सी माँ मिली और उनकी भी कुछ ऐसी ही कहानी है यही पर मुझे एक ऐसी सेक्स वर्कर मिली जो वह रो रही थी मेने उनसे पूछा आप क्यों रो रही है तो उन्होंने बताया कि मेरे नशीब में कोई ओलाद नही है जब आप वहां पर माँ के बारे में  पूछ रहे थे  मुझे देख  कर और सुनकर रोना आ गया। मेरी उम्र पचास साल की हो गयी है मेरी काने माँ सुनने को तरस जाती है एक औरत ऐसी भी है यहां।
दोस्तो समाज के कुछ लोग यह कहते है कि सेक्स वर्करों के बच्चे भी बड़े हो कर वही काम करते है लेकिन ऐसी सोच और ऐसी धारणा गलत है उनकी मजबूरी ने उनको गलत काम करने को मजबूर किया लेकिन वो आपने बच्चो को अच्छे स्कूलों में पढ़ा लिखा रही है और कुछ सेक्स वर्करो के  बच्चो पढ़ लिखकर बड़े हो गए है और जॉब कर रहे है वह बच्चों ने अपनी माँओ को यहां से निकाल कर समाज में इज़्ज़त की जिंदगी जी रहे है । 

Comments

  1. Ji aisi bhut si maaon ko me janti hoon aur dil se izzat aur salam karti hoon.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोठे की सीढ़ी पर सेक्स वर्कर

जी बी रोड के कोठे से वेश्या की दर्द भरी दास्तान

एक रसोई घर कोठे का (जी बी रोड )